Sustainable Human Development: Issues and Livelihood, Health and Education
सतत मानव विकास : आजीविक - स्वास्थ्य और शिक्षा तथा मुद्दे (Sustainable Human Development: Issues and Livelihood, Health and Education परिचय दीर्घकालिक मानव विकास वैश्विक अर्थव्यवस्था का प्रमुख मुद्दा है। मानव के बदलते जीवन के अनुसार शिक्षा एवं स्वास्थ्य के मुद्दे भी बदल रहे हैं। दीर्घकालिक विकास के पथ पर चलने के लिए राष्ट्रों को अपनी नीति बदलनी पड़ेगी। पिछले कुछ सालों में पर्यावरण को बचाने के लिए सक्रियता बढ़ती जा रही है। पर्यावरण के बढ़ते संकटों ने उभरती हुई नीतियों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर किया है। पर्यावरण का विकास और नीतियों के विकास के लिए पुनर्जीवन संरक्षण और नई तकनीक का बढ़ावा दीर्घकालिक विकास के लिए जरूरी है। इस अध्याय में दीर्घकालिक विकास से संबंधित खाद्य सुरक्षा. आजीविका पोषक तत्वों की कमी आदि का अध्याय करेंगे। इस अध्याय हम मानव संसाधन विकास और शिक्षा के दीर्घकालिक विकास पर असर देखेंगे। अध्याय का विहंगावलोकन भोजन तथा आजीविका तक पहुँच भोजन सबकी जरूरत है। भोजन की आदतें खाद्य की सप्लाई, क्षेत्र, समाज और मानव की इच्छा पर निर्भर है। भोजन सिर्फ पूरी मात्रा म...